भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिया धरना, फूंका आंदोलन का बिगुल

भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिया धरना, फूंका आंदोलन का बिगुल

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 10:43 PM

गुमला. ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व झारखंड नवनिर्माण दल के संयुक्त तत्वावधान में सरकार प्रायोजित भ्रष्टाचार के विरुद्ध और विभिन्न जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की शुरुआत के लिए महिला नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित कचहरी में धरना देकर जन एकता व जन आंदोलन करने की घोषणा की गयी. आइपीएफ के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जन अधिकारों की रक्षा करने में विफल हैं. जरूरत है देश-प्रदेश में आम जनता का राज स्थापित करने तथा पूंजीपतियों का सार्वजनिक संसाधनों में कब्जे हटाने के लिए विराट जन एकता एवं आंदोलन चलाते हुए जनविरोधी सरकार को सत्ता से हटाने की महिम तेज हो नहीं, तो भ्रष्ट व्यवस्था में कमजोर व मेहनतकश वर्ग को हमेशा सरकार द्वारा कुचलने का काम होता रहेगा, जिसका ताजातरीन उदाहरण मनरेगा जैसे कानून को खत्म करने समेत कई जनविरोधी कदम उठाकर जनाधिकारों को खत्म करने का प्रयास है. श्री सिंह ने जिला समिति की ओर से जिला स्थापना दिवस 18 मई 2026 को गुमला बचाओ रैली की घोषणा की है. महिला नेत्री पुष्पा उरांव ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों पर समुचित टैक्स लगाने, गुमला जिले में भी विभिन्न विकास कार्यों में मची लूट कमीशनखोरी तथा खनिजों की लूट के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच के लिए हर स्तर पर आंदोलन शुरू किया जायेगा. धरना कार्यक्रम में जीवन भगत, कृष्ण गोप, शिवशंकर उरांव, सुकरा सिंह, भीमसेन सुरीन, आकाश भगत, गोपेश्वर गोप, बसंत बड़ाइक, रतिया उरांव, सुर्जन प्रजापति, सीताराम उरांव, इस्माइल नगेसिया, सोमरा तुरी, सुखदेव सिंह, बादल सिंह, सीता देवी, लॉरेंसिया मिंज, रेशमा कुमारी, माधुरी मिंज, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है