बरगद पेड़ से टकरायी कार, तीन दोस्त घायल

बरगद पेड़ से टकरायी कार, तीन दोस्त घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 10:40 PM

डुमरी.

भागीटोली गांव के समीप गुरुवार की रात लगभग आठ बजे सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सोनाटोली गांव के स्वर्गीय फ्रांसिस तिर्की के पुत्र अमन तिर्की व स्वर्गीय नजरयुस मिंज के पुत्र रितेश मिंज एवं सिलाफारी गांव के स्वर्गीय सिमोन खलखो के पुत्र निखिल खलखो शामिल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों युवक ऑल्टो कार से मेहमानी में भागीटोली गये थे. वहां मेहमानी में शामिल होने के बाद वे तीनों कार से रजावल की ओर से घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकरायी. घटना में अमन तिर्की का दायां पैर टूट गया है. निखिल खलखो को आंख के पास व जीभ में गंभीर चोट लगी है, जबकि रितेश मिंज के मुंह में चोट लगी है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल गया. इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मिंज ने घायलों का हालचाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है