बच्चों के सर्वांगीण विकास पर की गयी चर्चा
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर की गयी चर्चा
By Prabhat Khabar News Desk |
January 16, 2026 10:41 PM
...
बिशुनपुर. संतवाणी मिडिल स्कूल डुमरपाठ व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिशुनपुर में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई. इसमें डीएसइ नूर आलम खां व बीपीओ नीरज कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में सरकार द्वारा संचालित बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी अभिभावकों से साझा की गयी. साथ ही अभिभावकों के साथ संवाद के माध्यम से बच्चों की नियमित उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, अनुशासन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया. संतवाणी मिडिल स्कूल में फादर जॉन एवं फादर प्रदीप रहे. बैठक में अधिकारियों ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में सहयोग की अपील की गयी तथा विद्यालय व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिशुनपुर में आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, वार्डेन समेत छात्रावास में अध्ययनरत विभिन्न छात्राओं के माता-पिता उपस्थित हुए. बैठक में बालिकाओं की शिक्षा, आवासीय व्यवस्था, सुरक्षा एवं शैक्षणिक प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएसइ नूर आलम खां ने कहा कि अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है. बैठक के अंत में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव रख विद्यालय प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है