लीड के साथ ::::6:::: अधिकारियों की पिटाई करनेवालों पर केस दर्ज

लीड के साथ ::::6:::: अधिकारियों की पिटाई करनेवालों पर केस दर्ज आठ नामजद व 200 अज्ञात लोग पर केस दर्जबसिया प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ायी गयी24 गुम 4 में बसिया प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा में तैनात जवान.प्रतिनिधि, बसियाराशन कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों द्वारा प्रखंड के अधिकारियों की पिटाई के मामले में मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:17 PM

लीड के साथ ::::6:::: अधिकारियों की पिटाई करनेवालों पर केस दर्ज आठ नामजद व 200 अज्ञात लोग पर केस दर्जबसिया प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ायी गयी24 गुम 4 में बसिया प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा में तैनात जवान.प्रतिनिधि, बसियाराशन कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों द्वारा प्रखंड के अधिकारियों की पिटाई के मामले में मंगलवार को एमओ अजीत कुजूर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आठ लोगों पर नामजद केस हुआ है. इनमें अमर सिंह, बहादुर सिंह, रिझु सिंह, सुजीत टेटे, सुनीता देवी, अंजनी देवी, पार्वती देवी, पुसपाल महतो हैं. वहीं 200 अज्ञात लोगों पर भी केस किया है. इन लोगों पर धारा 144, 341, 323, 447, 353, 379 व 427 आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. यहां बता दें कि सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय को घेर लिया था. राशन कार्ड की मांग कर रहे थे. अधिकारियों से वार्ता के दौरान ग्रामीण उग्र हो उठे. बीडीओ व सीओ को घेर कर हाथापाई की. दोनों अधिकारी किसी प्रकार भागे. इसके बाद ग्रामीणों ने एमओ अजीत कुजूर को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी थी. इसके अलावा अनाज भी लूटने का प्रयास किया था. इसके बाद एमओ ने उग्र लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर सोमवार की घटना के बाद मंगलवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. जबतक स्थिति सामान्य नहीं होती. ब्लॉक व अंचल परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे.