50 छात्र-छात्राओं मिला प्रमाण पत्र
50 छात्र-छात्राओं मिला प्रमाण पत्र 18 एस आई एम बानो 2बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित आरबीए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में पहला सत्र का परीक्षाफल व प्रमाण प्रत्र का वितरण किया गया. मौके पर एक निदेशक मो अमजद, आरजू राज, मो इजराइल अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में 50 छात्र -छात्राओं के परीक्षाफल व प्रमाण […]
50 छात्र-छात्राओं मिला प्रमाण पत्र 18 एस आई एम बानो 2बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित आरबीए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में पहला सत्र का परीक्षाफल व प्रमाण प्रत्र का वितरण किया गया. मौके पर एक निदेशक मो अमजद, आरजू राज, मो इजराइल अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में 50 छात्र -छात्राओं के परीक्षाफल व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. पहले सत्र में तीन छात्र संदीप डुंगडुंग, अंजली कुमारी व प्रर्मिला देवी ने प्रथम स्थान दूसरा स्थान शारदा कुमारी ने हासिल किया. प्रथम व दूसरे स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य अपना उज्वल बना सकते हैं. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें, इसका सुदोपयोग करें. आरबीए के संचालन भूपेंद सिंह ने बताया कि दूसरा सत्र का नमांकन जारी है. मौैके पर अविनाश साहू, नरेंद्र साहू, रजनी बाघवार आदि उपस्थित थे.
