नेता स्पष्ट करें कि मजदूरी व भाडे़ में कितनी वृद्धि होगी : श्रवण

गुमला : हिंडालको कंपनी व निजी माइंस के ठेकेदार जियोमैक्स कंपनी के अधिनस्थ चलनेवाले ट्रकों के मालिक अपने ट्रकों के भाड़ा वृद्धि को लेकर विगत तीन माह से हड़ताल पर हैं. हड़ताल से ट्रक मालिकों सहित मजदूरों कोई लाभ नहीं मिलनेवाला है. ट्रक मालिकों के नेताद्वय के द्वारा टालमटोल कर चालक, सह चालक, लोडर अनलोडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

गुमला : हिंडालको कंपनी व निजी माइंस के ठेकेदार जियोमैक्स कंपनी के अधिनस्थ चलनेवाले ट्रकों के मालिक अपने ट्रकों के भाड़ा वृद्धि को लेकर विगत तीन माह से हड़ताल पर हैं. हड़ताल से ट्रक मालिकों सहित मजदूरों कोई लाभ नहीं मिलनेवाला है. ट्रक मालिकों के नेताद्वय के द्वारा टालमटोल कर चालक, सह चालक, लोडर अनलोडर को सिर्फ ढाल बनाया जाता रहा है.

नेताद्वय से एसोसिएशन ने कहा है कि ट्रक एसोसिएशन व कंपनी से समझौता होने व ट्रक परिचालन होने पर चालक, सह चालक, लोडर अनलोडर की मजदूरी में कितनी वृद्धि होगी, स्पष्ट किया जाये. झारखंड बॉक्साइट ट्रक वर्क्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण साहू ने कहा है कि यदि मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि नहीं की जाती है, तो एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी जवाबदेही ट्रक मालिकों की होगी.