युवक की हत्या कर शव को फेंका
शाम में घर से निकला था, दूसरे दिन अहराडांड़ में मिला शव
रायडीह. रायडीह थाना के पांदनटोली रोड स्थित सिलम अहराडांड़ में सिलम गांव निवासी स्व रंजीत सिंह के पुत्र गणेश सिंह उर्फ गुड्डा (21) का शव बरामद हुआ है. मृतक के चेहरे पर बुरी तरह से मार के निशान हैं. गणेश बीते रविवार की शाम में अपने घर से निकला था. इसके बाद सोमवार की सुबह में अहराडांड़ में उसका शव मिला. अंदेशा लगाया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या करने के बाद शव को अहराडांड़ में फेंक दिया गया. इधर, सोमवार की सुबह में अहराडांड़ में मवेशी चराने गये लोगों ने शव देखा, तो इसकी सूचना रायडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते रायडीह पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया की गणेश रविवार की शाम करीब सात बजे घर से निकला था. रात में वह घर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. सुबह जब मवेशी चराने वाले लोगों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना गणेश की हत्या कर शव को पांदनटोली जाने वाले रोड पर अहराडांड़ के समीप फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया की रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम गांव निवासी गणेश सिंह उर्फ गुड्डा पिता स्व रंजीत सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गला दबा कर व चेहरे में बुरी तरह से मार कर हत्या कर दी गयी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द हत्यारे को पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
