सैलानियों के स्वागत को तैयार दतली जलाशय

सैलानियों के स्वागत को तैयार दतली जलाशय

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2025 11:05 PM

पालकोट. नववर्ष पर प्रकृति की गोद में वनभोज का आनंद लेने और परिवार के साथ खुशियों भरे पल बिताने के लिए पालकोट प्रखंड स्थित दतली जलाशय तैयार है. राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे अवस्थित यह जलाशय सैलानियों के लिए एक आकर्षक स्थल बन कर उभरा है. दतली जलाशय पालकोट प्रखंड मुख्यालय से कोलेबिरा रोड में लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है. कोलेबिरा थाना की ओर से भी इसकी दूरी करीब इतनी ही है. इस जलाशय की खासियत यह है कि इसके चारों ओर घने जंगल, पहाड़ और खुले मैदान मौजूद हैं, जो इसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बनाते हैं. नववर्ष के मौके पर दतली जलाशय के दोनों छोर पर परिवार के साथ वनभोज का आनंद लिया जा सकता है. सैलानियों को पीने का पानी अपने साथ लाने की सलाह दी गयी है. क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है, जिससे संपर्क में कोई परेशानी नहीं होगी. किसी प्रकार की आपात स्थिति या अनहोनी की स्थिति में सैलानी पालकोट पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पालकोट प्रभात खबर प्रतिनिधि से भी सहायता ली जा सकती है. सहायता के लिए पालकोट थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431706215 एवं 943027417 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है