नियमित ब्रश करें, दांतों को साफ रखें : डॉक्टर सिद्दिकी
नियमित ब्रश करें, दांतों को साफ रखें : डॉक्टर सिद्दिकी
गुमला. गुमला शहर के शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल व आवासीय स्कूल में फ्री डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. डॉक्टर संजुम आरा ने कहा की दांत हमारे जीवन के अभिन्न अंग है, जो हमारे चेहरा को सुंदरता ला देते हैं. कहा कि नियमित ब्रश करें. दिन में दो बार ब्रश करे. अगर आपका दांत खराब होता है, तो पाचन तंत्र भी खराब रहता है और आपका पेट हमेशा खराब रहेगा. इसलिए अपने दांतों का उचित देखभाल करें. मौके पर डॉक्टर एए सिद्दिकी ने कहा सांता पब्लिक स्कूल का प्रयास सराहनीय है. आज हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चीज हेल्थ है. स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं होता है. दांत शरीर के महत्वपूर्ण अंग है. मुंह द्वारा ही हमारे भोजन पेट में जाता है. अगर मुंह में गंदगी रहेगी, तो पेट खराब रहेगा. इसलिए दांत को साफ रखें. स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा आज बच्चे जंक फूड में विशेष ध्यान देते हैं. इसलिए बच्चों के दांत खराब हो जाते हैं. सांता पब्लिक स्कूल में नियमित हेल्थ की जांच होती है, ताकि बच्चे हेल्दी रहें. मौके पर स्कूल की टीचर्स वीणा देवी, दामिनी कुमारी, अंकिता कुमारी, जसिंता बेक, खुशबू कुमारी, खुशबू ठाकुर, सुप्रिया, सीमा करकेट्टा, नोर्बेर्ट बेक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
