Jharkhand News: दुकानों से 4.50 लाख की चोरी, किराना दुकान में लगा दी आग, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Jharkhand News: गुमला जिले के पालकोट के बाजार टांड़ के समीप माही ज्वेलर्स दुकान से शटर काट कर चोर दुकान में घुसे और दो लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. ज्वेलर्स दुकान के बगल में दीपक केसरी की किराना दुकान से ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली और आग लगा दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 4:28 PM

Jharkhand News: गुमला जिले के पालकोट प्रखंड मुख्यालय की दो दुकानों में एक ही दिन साढ़े चार लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है. चोरों ने चोरी करने के बाद किराना दुकान में आग भी लगा दी. घटना शनिवार देर रात की है. सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो लोग आक्रोशित हो उठे. पालकोट के समीप गुमला व सिमडेगा मार्ग को जाम कर दिया. दुकानदार चोरों को पकड़ने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी समझाने के बाद लोग माने और सड़क जाम हटा.

चोरी के बाद दुकान में लगायी आग

जानकारी के अनुसार गुमला जिले के पालकोट के बाजार टांड़ के समीप माही ज्वेलर्स दुकान की शटर को चोरों ने बीच से काट दिया. शटर काट कर चोर दुकान में घुसे और दो लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. वहीं ज्वेलर्स दुकान के बगल में दीपक केसरी की किराना दुकान है. किराना दुकान से ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने किराना दुकान से हाथ साफ करने के बाद किराना दुकान में आग लगा दी. इससे किराना दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.

Also Read: Jharkhand News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से विधायक सरयू राय की किन मुद्दों पर हुई बातचीत
आश्वासन के बाद हटा जाम

रविवार की सुबह जब स्थानीय लोगों के माध्यम से भुक्तभोगी दुकानदारों को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी होने पर थानेदार राहुल कुमार झा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें आक्रोशित व्यापारियों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. आक्रोशित व्यापारियों ने एनएच कुछ देर के लिये जाम कर दिया था. प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया.

Also Read: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से कब शुरू हो रही हवाई सेवा, इंडिगो व स्पाइसजेट को उड़ान के लिए मिली हरी झंडी
चोर दे रहे पुलिस को चुनौती

गुमला जिले में आये दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घट रही है. कुछ दिन पहले सिसई में भी चोरी की घटना घटी थी. अब चोरों की हिम्मत देखिये कि चोरी करने के बाद दुकान में आग भी लगा दी. इससे पुलिस की गश्ती व सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान पर स्थानीय नीति को लेकर क्या बोले मंत्री जगरनाथ महतो, सांसद पर साधा निशाना

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान

Next Article

Exit mobile version