गरीबों को दी गयी धोती व साड़ी

रायडीह. सिकोई पंचायत में धोती साड़ी योजना के तहत पंचायत के कुल 77 बीपीएल परिवारों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शिशिर कुमार सिंह व प्रमुख यशोदा उरांव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण सिंह, कांसीर मुखिया रामदेव, सुशांति बड़ाइक व जनप्रणाली दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

रायडीह. सिकोई पंचायत में धोती साड़ी योजना के तहत पंचायत के कुल 77 बीपीएल परिवारों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शिशिर कुमार सिंह व प्रमुख यशोदा उरांव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण सिंह, कांसीर मुखिया रामदेव, सुशांति बड़ाइक व जनप्रणाली दुकानदार उपस्थित थे.