2000 लोगों ने ली झामुमो की सदस्यता
गुमला के झामुमो कार्यालय नदीटोली में चला सदस्यता अभियान
गुमला. झामुमो ने गुमला में सदस्यता अभियान चला कर एक दिन में 2000 से अधिक लोगों को झामुमो से जोड़ कर रिकॉर्ड बनाया. पहली बार इतनी संख्या में लोग किसी पार्टी में शामिल हुए हैं. गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. सभी नये सदस्यों को विधायक भूषण तिर्की ने सदस्यता देते हुए परचा थमाया. विधायक ने कहा है कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन गुरुजी व सीएम हेमंत सोरेन से प्रभावित होकर लोग झामुमो से जुड़ रहे हैं. इधर जब से राजनीति में हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन की इंट्री हुई है और कल्पना सोरेन के जनहित के मुद्दों को लेकर जिस प्रकार बात रखी जा रही है. लोगों का रुझान झामुमो की ओर बढ़ा है. इससे पहले भी सदस्यता अभियान चला था, जिसमें हजारों लोग झामुमो में शामिल हुए हैं. विधायक ने कहा है कि जिले का विकास जिस तेज गति से हुआ है. गांव-गांव में सड़क, पुल-पुलिया बनी है. लोगों को मंईयां योजना समेत सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे लोग अब झामुमो से जुड़ कर अपने गांव व घर का विकास करना चाहते हैं. झामुमो के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह सरदार ने कहा है कि गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में गुमला जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
