ललित ने चुनावी दौरा किया

गुमला. गुमला विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ललित एक्का ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को रायडीह और चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का चुनावी दौरा किया. श्री एक्का ने जामटोली, मरियमटोली, कांसिर, किरती, टोंगो, बरटोली, कातिंग, छत्तरपुर, प्रेमनगर, चैनपुर सहित कई गांवों का दौरा किया. मतदाताओं से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

गुमला. गुमला विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ललित एक्का ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को रायडीह और चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का चुनावी दौरा किया. श्री एक्का ने जामटोली, मरियमटोली, कांसिर, किरती, टोंगो, बरटोली, कातिंग, छत्तरपुर, प्रेमनगर, चैनपुर सहित कई गांवों का दौरा किया. मतदाताओं से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. अभियान में नरेंद्र टोप्पो, जुवेल टोप्पो, साबियेल टोप्पो, श्रीपति देवी, सुशील खाखा, अनिल टोप्पो, अब्राहम किंडो, विजय किंडो, विजय मिंज, रघुनाथ गोप, सुनीता खाखा आदि शामिल थे.