::4:::: चोर पांच क्विंटल चावल ले गये

15 गुम 19 में बक्सा का टूटा ताला.गुमला. राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय करमटोली में अज्ञात चोरों ने पांच क्विंटल चावल व 40 किलो दाल की सेंधमारी कर ले गये. घटना शुक्रवार की रात की है. प्रभारी एचएम मीरा कुमारी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय बंद करने के बाद वह अपने घर चली गयी थी. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

15 गुम 19 में बक्सा का टूटा ताला.गुमला. राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय करमटोली में अज्ञात चोरों ने पांच क्विंटल चावल व 40 किलो दाल की सेंधमारी कर ले गये. घटना शुक्रवार की रात की है. प्रभारी एचएम मीरा कुमारी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय बंद करने के बाद वह अपने घर चली गयी थी. शनिवार की सुबह ग्रामीणों से सेंधमारी की सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंची, तो विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा पाया और बक्सा में रखे लगभग पांच क्विंटल चावल व 40 किलो दाल चोर ले गये थे. इस संबंध में प्रभारी एचएम ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है.