:::: करौंदी को नशामुक्त पंचायत बनाने का संकल्प
2 गुम 1 में पारंपरिक हथियार से लैस नशा उन्मूलन अभियान चलाती महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलाशहर से सटे करौंदी पंचायत की महिलाओं ने रविवार को पंचायत को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया. नेतृत्व करौंदी मुखिया अनिता देवी कर रही थी. इसमें सभी महिला मंडल सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभायी. पहले महिलाओं ने करौंदी अखड़ा के समीप […]
2 गुम 1 में पारंपरिक हथियार से लैस नशा उन्मूलन अभियान चलाती महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलाशहर से सटे करौंदी पंचायत की महिलाओं ने रविवार को पंचायत को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया. नेतृत्व करौंदी मुखिया अनिता देवी कर रही थी. इसमें सभी महिला मंडल सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभायी. पहले महिलाओं ने करौंदी अखड़ा के समीप बैठक की. इसके बाद अभियान शुरू किया. शराब बनानेवालों को 5001 रुपया व पीनेवालों को 1001 रुपया जुर्माना निर्धारित किया. बैठक के उपरांत महिलाएं अपने हाथों में लाठी, डंडे लेकर पंचायत के पांदनटोली, सिलम, पाकरटोली, अंबाटोली, तिर्रा हंसलता आदि ग्रामों का भ्रमण कर शराब बनाने वालों के घर जाकर बने शराब को नष्ट किया और उसे चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर उस पर पांच हजार एक रुपया जुर्माना लगाया जायेगा. शराब पीनेवालों को लाठी से पिटाई कर खदेड़ दिया गया. इस क्रम में महिलाओं ने लगभग दो सौ लीटर अवैध महुआ शराब को नष्ट किया. शराब बनाने के लिए पड़ा एक सौ किलो महुआ को भी नष्ट किया. मौके पर वार्ड सदस्य अनीता देवी, कुंती देवी, कलावती देवी, गायत्री देवी, पोको देवी, भरत साहू, पुनू साहू, बंधना उरांव, रामलखन साहू सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.
