सामाजिक अंकेक्षण व जनसंवाद कार्यक्रम

सिसई. प्रखंड स्तरीय मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में आहूत इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड के अठारह पंचायत एवं 87 राजस्व ग्राम के अंकेक्षक दलों ने अपनी सहभागिता निभायी. बीडीओ राकेश कुमार गोप ने कहा कि प्रखंड में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजना एवं इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:00 PM

सिसई. प्रखंड स्तरीय मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में आहूत इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड के अठारह पंचायत एवं 87 राजस्व ग्राम के अंकेक्षक दलों ने अपनी सहभागिता निभायी. बीडीओ राकेश कुमार गोप ने कहा कि प्रखंड में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजना एवं इंदिरा आवास योजना की सही से गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसकी जिम्मेवारी प्रखंड के एक-एक लोगों की है. हर गांव में जो योजनाएं दी जा रही है. मजदूरों की सहभागिता एवं सौ दिन रोजगार देने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर प्रमुख शनियारो देवी, जेइ अनिल कुमार सहित सभी पंचायत सेवक, जनसेवक, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य व रोजगार सेवक उपस्थित थे.