छह पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी

गुमला. घाघरा थाने में छह पशु तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कतरी गांव के वकील खान, भोला खान, गुड्डू खान, सुमानी खान, घाघरा के शाहिद खान व सेन्हा के युसूफ खान है. इन लोगों के खिलाफ घाघरा थाना के एएसआइ राजेंद्र रजक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. यहां बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

गुमला. घाघरा थाने में छह पशु तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कतरी गांव के वकील खान, भोला खान, गुड्डू खान, सुमानी खान, घाघरा के शाहिद खान व सेन्हा के युसूफ खान है. इन लोगों के खिलाफ घाघरा थाना के एएसआइ राजेंद्र रजक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. यहां बता दें कि सोमवार की रात को पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में मवेशी जब्त किया था. इसमें जो लोग मवेशी हांक कर ले जा रहे थे. वे पुलिस को देख कर भाग गये. लेकिन पुलिस ने सभी मवेशियों को जब्त कर लिया था. इसके बाद घाघरा के किसानों के बीच मवेशियों को बांट दिया था.