स्कूल में पानी टंकी ढही, दो छात्र और रसोइया घायल

गुमला : डेवीडीह गांव स्थित जय सरना लुरकुड़िया आवासीय विद्यालय में बुधवार सुबह पानी की टंकी ढह गयी. नीचे नहा रहे दो छात्र अंबाटोली निवासी पंचल उरांव (8) व केसीपारा गांव निवासी देवांशु उरांव (8) और डेवीडीह गांव निवासी रसोइया विकास उरांव (20) इसके नीचे दब कर घायल हो गये. टंकी ईंट और सीमेंट से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2019 2:25 AM

गुमला : डेवीडीह गांव स्थित जय सरना लुरकुड़िया आवासीय विद्यालय में बुधवार सुबह पानी की टंकी ढह गयी. नीचे नहा रहे दो छात्र अंबाटोली निवासी पंचल उरांव (8) व केसीपारा गांव निवासी देवांशु उरांव (8) और डेवीडीह गांव निवासी रसोइया विकास उरांव (20) इसके नीचे दब कर घायल हो गये. टंकी ईंट और सीमेंट से बनी थी. मलबे में दबने से दोनों छात्रों का पैर टूट गया है. रसोइया की स्थिति गंभीर है. घायलों को पहले गुमला सदर अस्पताल लाया गया.

प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. स्कूल के शिक्षक सह छात्रावास के इंचार्ज संदीप उरांव ने बताया कि एक माह पहले यहां 1000 लीटर की पानी की टंकी बनी थी. टंकी जमीन से 10 फीट ऊपर है. बुधवार को दोनों छात्रों ने नहाने के लिए जैसे ही नल खोला. टंकी ढह गयी और दो छात्र व रसोइया इसके नीचे दब गये.

Next Article

Exit mobile version