गुमला में तेली महाजतरा बुधवार को, मुख्‍यमंत्री होंगे मुख्‍य अतिथि, 27 जोड़ियों का होगा सामूहिक विवाह

दुर्जय पासवान, गुमला छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 13 फरवरी को पीएई स्टेडियम गुमला में तेली महाजतरा का आयोजन किया गया है. महाजतरा की तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. इनके अलावा सांसद, मंत्री व विधायक को आमंत्रित किया गया है. मौके पर 27 जोड़ियों का सामूहिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 12, 2019 10:40 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 13 फरवरी को पीएई स्टेडियम गुमला में तेली महाजतरा का आयोजन किया गया है. महाजतरा की तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. इनके अलावा सांसद, मंत्री व विधायक को आमंत्रित किया गया है. मौके पर 27 जोड़ियों का सामूहिक विवाह होगा. स्टॉल लगाया जायेगा.

जिसमें सरकार की विकास योजनाओं के अलावा समाज के पकवान मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. मंगलवार को समाज के युवा संगठन के सदस्यों ने स्टेडियम पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. युवा नेता दिनेश साहू व पंकज साहू ने बताया कि तेली महाजतरा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. 13 फरवरी को सीएम हेलीकॉप्टर से गुमला आयेंगे. एरोड्राम में सीएम उतरेंगे.

इसके बाद करीब 1000 बाइक सवार युवकों द्वारा सीएम के काफिले का स्वागत कर मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम तक लाया जायेगा. महजतरा को लेकर हर उम्र के लोगों में जोश व उत्साह है. युवा संगठन के अलावा महिला संगठन भी तैयारी कर रही है. वहीं तेली समाज के अध्यक्ष राधामोहन साहू ने कहा कि 20 हजार से अधिक लोगों के बैठने की पूरी व्यवस्था की गयी है.

सामूहिक विवाह व स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. इसबार तेली महजतरा ऐतिहासिक होगा. समाज के सभी लोग मेहनत कर तैयारी किये हैं. मंगलवार को तैयारी का जायजा लेने युवा संगठन के पंकज कुमार, दिनेश साहू, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, अनुप कुमार, दयाशंकर कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार, संदीप कुमार, विजय साहू सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version