गुमला : बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गुमला : सिसई प्रखंड के पुसो गांव में तीन साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी बंधन उरांव (20) को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार लिया. उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से सफेद शर्ट व बेडशीट बरामद की गयी. घटना को अंजाम देने के […]
गुमला : सिसई प्रखंड के पुसो गांव में तीन साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी बंधन उरांव (20) को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार लिया. उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से सफेद शर्ट व बेडशीट बरामद की गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बंधन उरांव गांव से भाग गया था. सोमवार रात वह अपने घर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आरोपी को मारने की योजना बनायी थी, लेकिन उससे पहले पुलिस पहुंच गयी. गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने कहा कि घटना हैवानियत से कम नहीं है. आरोपी ने जिस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है, यह क्षमा योग्य नहीं है. आरोपी को फांसी हो, इसके लिए पुलिस अपने स्तर से काम करेगी. मामले को फास्ट ट्रैक में ले जायेंगे, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को फांसी की सजा हो सके.
