गुमला : आर्थिक तंगी के कारण महिला ने की आत्महत्या

सिसई(गुमला) : सिसई बस्ती निवासी बंधनी देवी (46) ने गरीबी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका झाडू-पोछा और गोबर से जमीन लिपने का काम करती थी. पति होटल में काम करता था. उनकी जितनी कमाई होती थी, उससे घर नहीं चलता था. इससे बंधनी परेशान रहती थी. परिजनों के अनुसार बंधनी ने आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 6:00 AM
सिसई(गुमला) : सिसई बस्ती निवासी बंधनी देवी (46) ने गरीबी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका झाडू-पोछा और गोबर से जमीन लिपने का काम करती थी. पति होटल में काम करता था. उनकी जितनी कमाई होती थी, उससे घर नहीं चलता था. इससे बंधनी परेशान रहती थी. परिजनों के अनुसार बंधनी ने आर्थिक तंगी में आत्महत्या की है. ग्रामीण के अनुसार मृतका का दस साल का एक बेटा है.
उसका वृद्ध पति किसी प्रकार होटल में काम करता है. स्वास्थ्य कारणों से पति कभी-कभी काम पर नहीं जाता था. इससे घर की आर्थिक स्थिति अक्सर खराब रहती थी. आर्थिक परेशानियों से तंग आकर उसने घर के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.