गुमला के रायडीह प्रखंड में मिली अज्ञात लाश, गमछे से घोंटा गला फिर कुएं में फेंक दिया

गुमला : रायडीह प्रखंड के अंतर्गत सुरसांग थाना क्षेत्र के कोजांग गांव के कुएं में शव मिली है. शव एक महिला का है महिला की उम्र लगभग 23 साल बतायी जा रही है. शव किसकी है इसकी अबतक पहचान नहीं हो पायी है. इस मामले पर थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने कहा, गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 11:51 AM

गुमला : रायडीह प्रखंड के अंतर्गत सुरसांग थाना क्षेत्र के कोजांग गांव के कुएं में शव मिली है. शव एक महिला का है महिला की उम्र लगभग 23 साल बतायी जा रही है. शव किसकी है इसकी अबतक पहचान नहीं हो पायी है. इस मामले पर थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने कहा, गांव से कुछ दूरी पर पर सामुवेला बारला के कुएं में शव मिला है. इस कुएं का इस्तेमाल बंद कर दिया गया था. अज्ञात युवती ने जींस और टीशर्ट पहनी थी.

थाना प्रभारी ने कहा, पहली नजर में लग रहा है जैसे युवती की गला घोंटकर हत्या की गयी फिर उसे कुएं में फेंक दिया गया. शव तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है. चुकि इस तरफ कोई आता नहीं है तो किसी की नजर इतने दिनों तक कुएं में पड़े शव पर नहीं पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.