दो दिन से लापता तीन वर्षीया बच्ची बरामद

बसिया : थाना क्षेत्र के पोकटा गांव से गत तीन फरवरी से लापता तीन वर्षीया बच्ची को बसिया पुलिस ने सिसई पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची पोकटा के बसंत चीक बड़ाइक की पुत्री है, जो इंटरनेशनल स्कूल रामजड़ी में नर्सरी की छात्रा है.... पिता बसंत ने बताया कि वह तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 8:53 AM

बसिया : थाना क्षेत्र के पोकटा गांव से गत तीन फरवरी से लापता तीन वर्षीया बच्ची को बसिया पुलिस ने सिसई पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची पोकटा के बसंत चीक बड़ाइक की पुत्री है, जो इंटरनेशनल स्कूल रामजड़ी में नर्सरी की छात्रा है.

पिता बसंत ने बताया कि वह तीन फरवरी को कुम्हारी बाजार मछली बेचने गया था. साथ में मजदूर चरवा उरांव भी था.

इस दौरान अपराह्न करीब तीन बजे ज्वालापुर हरिद्वार निवासी दिनेश प्रसाद खन्ना का बेटा राजीव कुमार उसकी पुत्री को लेकर बाजार पहुंचा. राजीव मेरी चचेरी बहन रेखा के घर आना-जाना करता था. राजीव मेरे पास आकर बोला कि पलक को बिस्कुट खिला दिया हूं. इतना कहने के बाद राजीव मेरी बेटी को घुमाने ले गया. इसके बाद शाम लगभग पांच बजे घर से फोन आया कि पलक घर में नहीं है. खोजबीन में पता चला कि लड़के का नाम राजीव नहीं, बल्कि राजेश कुमार है. बेटी के अपहरण की आशंका से मैंने सगे-संबंधियों को जानकारी दी. इसके बाद पता चला कि मेरी बेटी सिसई थाना के चेरगी

गांव में है.

राजेश मेरी बेटी को चेरगी गांव ले गया था, जहां स्थानीय लोगों ने युवक के साथ अनजान बच्ची को देख कर राजेश की पिटाई कर दी. घटना के बाद लोगों ने सिसई पुलिस को सूचना दी. बाद में सिसई पुलिस के सहयोग से मेरी बेटी बसिया थाना पहुंची.