पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी

गुमला : बसिया निवासी कुमारी लक्ष्मी सोनी उर्फ बबली ने बसिया के महिला थाना में अपने पति रजीव साहू सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पति सहित सास सुकरांती साहू, जेठ संजीव साहू, जेठानी वीणा साहू, ननद सुषमा साहू, सुरमा साहू व सुनील महाड़ा को नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 12:06 PM
गुमला : बसिया निवासी कुमारी लक्ष्मी सोनी उर्फ बबली ने बसिया के महिला थाना में अपने पति रजीव साहू सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पति सहित सास सुकरांती साहू, जेठ संजीव साहू, जेठानी वीणा साहू, ननद सुषमा साहू, सुरमा साहू व सुनील महाड़ा को नामजद आरोपी बनाया है.

प्राथमिकी में लक्ष्मी ने कहा है कि उसका पति रजीव साहू सहित ससुराल के लोग एक कार और डेढ़ लाख नकद की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने कहा है कि उसकी (लक्ष्मी) शादी दो मई 2015 को कुसमी संबलपुर जिला ओड़िशा निवासी रजीव साहू से हुई थी. शादी के समय मेरे घर वालों ने 300 ग्राम सोना सहित हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था.


पति रजीव साहू सुंदरगढ़ के बीरबीरा में ज्वेलरी शॉप चलाते हैं और वहीं किराये के मकान में रहते हैं. लक्ष्मी ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि बीरबीरा में उसके पति का एक अन्य युवती से अवैध संबंध है. इसके बाद वह भी अपने पति के यहां बीरबीरा चली गयी और वहीं रहने लगी. इस दौरान लक्ष्मी ने गर्भ भी धारण किया. लगभग दो माह का गर्भ था, लेकिन पति रजीव ने जबरन गर्भपात करा दिया और ऑल्टो कार व डेढ़ लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट करने लगा.