चिकित्सीय व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

गुमला : नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ शेषनारायण झा ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सदर अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था, चिकित्सीय व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. सीएस ने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चिकित्सीय व्यवस्था में लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 11:34 AM

गुमला : नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ शेषनारायण झा ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सदर अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था, चिकित्सीय व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. सीएस ने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चिकित्सीय व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले कर्मी व ड्यूटी से गायब होने वाले कर्मियों पर विभाग को लिखा जायेगा. सीएस ने अस्पताल प्रबंधन समिति को बेहतर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

साथ ही अस्पताल में वित्तीय स्थिति की समीक्षा की. सीएस ने कहा कि किसी भी स्थिति में अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने डीएस को अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक कर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को अधिक से अधिक लिखने को कहा. प्रधान लिपिक सुकरा उरांव को सभी दस्तावेज को अद्यतन रखने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ योगेश शरण, अशोक कुमार लाल, डीएस डॉ आरएन यादव, एचएम सुभाषिनी चंद्रिका, प्रधान लिपिक सुकरा उरांव, हरि दास राम व रवि उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.