पत्थर से कूच कर विक्षिप्त महिला की हत्या

गुमला : सदर थाना क्षेत्र के पतिया सिकिरियाटोली गांव में बुधवार की रात को अपराधियों ने 60 वर्षीया बासमति गोप की हत्या कर दी. उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कूच दिया गया है. उसका शव गांव के खेत से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि बासमति विक्षिप्त थी. गांव में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:40 AM
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के पतिया सिकिरियाटोली गांव में बुधवार की रात को अपराधियों ने 60 वर्षीया बासमति गोप की हत्या कर दी. उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कूच दिया गया है.
उसका शव गांव के खेत से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि बासमति विक्षिप्त थी. गांव में ही घूमती रहती थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बासमति ने किसी के साथ गाली गलौज की होगी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका के भाई पांडेय गोप ने गुमला थाना में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने कहा है कि 25 वर्ष पूर्व बासमति की शादी हुई थी, लेकिन बाद में उसकी दिमागी स्थिति खराब हो गयी.
बासमति पतिया सिकिरियाटोली गांव आ गयी. दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण वह घर में न रह कर गांव में ही घूमते रहती थी. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि जांच में पता चला है कि दिमागी हालात ठीक नहीं रहने के कारण बासमति गांव के किसी भी व्यक्ति को गाली गलौज करने लगती थी. आशंका है कि गाली गलौज के बाद किसी ने बासमति की हत्या कर दी.