मजदूरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान : कार्मिक प्रबंधक

प्रतिनिधि ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा पिछले बैठक में ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में 450 आवास मरम्मत की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 7:07 PM

राजमहल हाउस में परियोजना प्रबंधन व जनता मजदूर संघ के बीच हुई बैठक प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर में मजदूर की समस्या समाधान के लिए राजमहल हाउस में परियोजना प्रबंधन व जनता मजदूर संघ के प्रतिनिधि के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता परियोजना के वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह ने की. बैठक के दौरान मजदूर संघ के पदाधिकारी जय राम यादव व प्रदीप पंडित ने मजदूर के समस्या के समाधान के लिए 18 सूत्री मांग-पत्र रखा. प्रतिनिधि ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा पिछले बैठक में ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में 450 आवास मरम्मत की जानकारी दी गयी. पर उसकी सूची अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया. परियोजना में कार्यरत प्राइवेट कंपनी बीएलएस नियम के तहत कार्य नहीं कर रही है, उसमें सुधार की जरूरत है. ऊर्जानगर अस्पताल की व्यवस्था को सुधार किया जाये, ताकि मरीज को समुचित इलाज हो सके. परियोजना में कार्यरत कर्मी के आश्रित को निर्धारित समय में सभी बकाया राशि भुगतान किया जाये. गंगासागर मोड़ से बलिया गांव तक की सड़क अत्यधिक जर्जर है, उसे मरम्मत करें. यूनियन प्रतिनिधि ने कहा कि मजदूर परियोजना के रीढ़ है, अतः मजदूरों व प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को नियमानुसार सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराया जाये. परियोजना के पदाधिकारी ने प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि परियोजना प्रबंधन मजदूरों के सभी समस्याओं से अवगत हुआ. जल्द समाधान करने की कोशिश की जायेगी. मौके पर एपीएम मनोज इमानुएल टुडू, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है