याहिया सिद्दीकी ने संभाला कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कार्यभार
सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त गोड्डा जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने सोमवार को जिला कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर सिद्दीकी को माला और बुके भेंट कर सम्मानित किया. पदभार ग्रहण के बाद सिद्दीकी ने पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव से पार्टी की जिम्मेदारी संभाली. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि वे बूथ से लेकर जिला स्तर तक हर कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर संगठन को गतिशील बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व्यक्ति आधारित नहीं, बल्कि संगठन आधारित पार्टी है और हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कार्य करते हुए वे कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आये कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर सिद्दीकी का स्वागत किया. निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विंदु मंडल, विनय पंडित, राजीव मिश्रा, हाजी इकरारूल हसन आलम, ज्योतिंद्र झा, सुमित कुमार, रमेश मिश्रा, प्रियव्रत झा, अभय जायसवाल, बबलू मुखिया, नगमा आरा, नरेंद्र शेखर आज़ाद, आरती पांडेय, महबूब आलम, साहबाज आलम, ऋषिकेश भारद्वाज, ओसीसी अध्यक्ष राकेश आर. सिंह, अरशद बहाव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में उत्साह, एकजुटता और संगठनात्मक ऊर्जा की स्पष्ट झलक देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
