बूथों के पुनर्गठन व नये भवनों की पहचान को लेकर प्रस्ताव पारित
विधानसभास्तरीय बैठक में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन व नये भवनों की पहचान को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया
प्रतिनिधि, महागामा निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-एसडीओ आलोक वरन केशरी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गयी. विधानसभास्तरीय बैठक में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन व नये भवनों की पहचान को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक के दौरान एसडीओ ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों की जगह नया मतदान केंद्र बनाने और समायोजित करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया. बताया गया कि महागामा विधानसभा में 408 बूथ पूर्व से थे, जहां 11 नये बूथ बनाये जायेंगे. एक मतदान केंद्र का समायोजन किया जायेगा. ऊर्जानगर डीएवी स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 344 दांया भाग में 327 मतदाता रहने व कम वोटिंग प्रतिशत के कारण मतदान केंद्र का विलय 342 डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर बांया भाग में करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मतदान के पारदर्शिता, सुगमता और मतदाताओं की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया. बैठक में बताया गया कि महागामा प्रखंड में पांच नये मतदान केंद्र उसी भवन में बनाये जायेंगे. इसके अलावा छह नया मतदान केंद्र अन्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में बनाने तथा दो मतदान केंद्र को समायोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक के दौरान एसडीओ ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर सभी राजनीतिक दलों को बूथ स्तर पर पार्टी का बीएलए नियुक्त करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ सोनाराम हांसदा के अलावा कांग्रेस से बिपिन बिहारी सिंह, मिनहाज, भाजपा से अशोक यादव, झामुमो से मृत्युंजय सिंह, मो अजीमुद्दीन, लंबोदर महतो, भाकपा से सुरेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
