सेफा में गोड्डा रॉयल्स ने नंदन वॉरियर्स को 30 रनों से हराया
जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल
गोड्डा रॉयल्स व ब्लास्टर के बीच फाइनल आज, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम होंगे शामिल तसवीर- 25 में क्रिकेट के खिलाड़ी को मोमेंटो देते संवाददाता, गोड्डा जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल में गोड्डा रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नंदन वॉरियर्स को 30 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच के दौरान रॉयल्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में उत्कृष्ट तालमेल का परिचय दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 185/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के स्टार बल्लेबाज पीयूष कुमार बेहतरीन लय में दिखे और 56 गेंदों पर 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके साथ निक्सन कुमार ने मात्र 30 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को मजबूत आधार प्रदान किया. दोनों बल्लेबाजों की जिम्मेदार पारियों ने रॉयल्स को शुरुआती बढ़त दिलायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नंदन वॉरियर्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से उनका रन-चेज प्रभावित हुआ. टीम के विकास कुमार ने 24 गेंदों में 39 रन बनाकर संघर्ष किया, मगर दूसरे बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सके. पूरी टीम 19.3 ओवर में 155 रन पर सिमट गयी. रॉयल्स से मोनू कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं कुंदन ने दो विकेट हासिल किया. दूसरे सेमीफाइनल में गोड्डा ब्लास्टर ने गोड्डा टाइगर को पांच विकेट से हराया. गोड्डा टाइगर ने रौशन (43) और सिद्धार्थ (34) की मदद से 156 रन बनाये. जवाब में गोड्डा ब्लास्टर ने ऋषिकांत की नाबाद 69 रन की पारी के सहारे 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
