पोड़ैयाहाट के बोहरा में 11 कन्या का सामूहिक विवाह संपन्न

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पैतृक गांव बोहरा में व्यक्तिगत खर्च पर 11 कन्याओं का विवाह करवाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और अतिथियों की उपस्थिति रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 8:04 PM

विधायक ने खुद उठाया सारा खर्च, एसडीओ भी थिरके बारात में

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट

प्रखंड क्षेत्र के सर्वोदय हाट स्थित बोहरा स्टेडियम में शुक्रवार की देर रात भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पैतृक गांव बोहरा में व्यक्तिगत खर्च पर 11 कन्याओं का विवाह करवाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और अतिथियों की उपस्थिति रही. समारोह में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दिकी, अजीत महात्मा, नगर परिषद की निर्वाचित उपाध्यक्ष वेणु चौबे, अजय शर्मा, मनोज यादव, कृष्णा मंडल, बोलबम मंडल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्टेडियम में 11 सुंदर मंडप बनाये गये थे, जहां पुरोहितों ने विधि-विधान से विवाह संस्कार सम्पन्न कराये. बारातियों और सारात के लिए सामूहिक भोजन की विशेष व्यवस्था की गयी थी. बैंड-बाजे के साथ पारंपरिक बारात भी निकाली गयी, जिसमें विधायक प्रदीप यादव, एसडीओ उरांव तथा कई लोगों ने नृत्य कर समारोह की शोभा बढ़ायी. विधायक ने कहा कि सामूहिक विवाह गरीब परिवारों के लिए बड़ी मदद है. समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करती है. उन्होंने आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही. एसडीओ उरांव और अन्य अतिथियों ने इसे समाज में एकता, भाईचारे और सामूहिक सहयोग की मिसाल बताया.

इन कन्याओं के हाथ हुए पीले

पोड़ैयाहाट के सरवा गांव की रीना कुमारी, पिता रघुलैया

बोहरा गांव की अंजनी कुमारी, पिता विकास राउत

रतनपुर गांव की स्वीटी कुमारी, पिता खुशाली यादव

देबंधा गांव की गौरी कुमारी, पिता स्व. गोपाल दास

दांडे गांव की प्रियंका कुमारी , पिता अनिल रमानी

देबंधा गांव की काजल कुमारी, पिता शंकर तांती

डुमरिया गांव की नेहा कुमारी , पिता बिहारी घोरेल

डहुपघार गांव की पूनम हांसदा ,पिता मास्टर मुर्मू ,

पेटवी गांव के मौसमी मुर्मू , पिता संजय मुर्मू,,

सतबंधा के मक्कू सोरेन पिता स्व राजा राम सोरेन

नुनबट्टा पंचायत के बरमशिया गांव की फूल कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है