परिनिर्वाण : अभाविप नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर को किया नमन

अभाविप महागामा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा आयोजित की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 8:08 PM

तस्वीर- 50 प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अभाविप कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, महागामा अभाविप महागामा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. नगर मंत्री सूरज पोद्दार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बसुवा चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कहा कि डॉ आंबेडकर केवल एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला है, उनके विचार, समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के माध्यम से सशक्तीकरण आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं. नगर मंत्री ने बताया कि बाबा साहेब ने जीवन भर वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया. कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. माल्यार्पण के दौरान अभाविप के योगेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है