बाबा साहब ने भारत के संविधान को मजबूत बनाया : हाजी इकरारूल
बाबा साहेब को कांग्रेसियों ने किया याद
गोड्डा. जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को बाबा भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष, सामाजिक समरसता के प्रति उनके प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी सचिनानंद साह, हाजी इकरारूल हसन आलम, सुशीला देवी, सुमित कुमार बिट्टू, अमित ठाकुर, जुगनू अली, तापस घोसाल, मनोज कुमार झा, सोनी सिंह और इफ्तेखार अंसारी ने संबोधित किया.हाजी आलम ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को समावेशी और विस्तृत संविधान प्रदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाया. उन्होंने कहा कि देश की विविधता, भावनाओं और अधिकारों को समेटकर निर्मित संविधान आज भी राष्ट्र की एकता, न्याय और समानता का सबसे मजबूत आधारस्तंभ है. कांग्रेस नेताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया. पथरगामा में विभिन्न संगठन के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि तस्वीर–24 अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण पथरगामा. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक समिति, पथरगामा के सदस्यों ने मुख्य चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा बबीता कुमारी आनंद, उपाध्यक्ष श्यामदेव दास, संस्थापक सह संरक्षक आनंद रजक, नंदकिशोर दास, संतोष दास, विपिन कुमार, प्रकाश दास, गोपाल भगत, जय किशोर दास, राजीव दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने बाबा साहेब के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की.अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने कहा कि संविधान का सम्मान करते हुए समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने देश के विकास में सहयोग देने और बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. संरक्षक आनंद रजक ने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में विभिन्न जाति, धर्म, संस्कृति और भाषाओं के लोग साथ रहते हैं, ऐसे में आपसी समन्वय और एकता ही राष्ट्र को मजबूत बनाती है. इधर, चिलकारा गोविंद पंचायत में भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. ग्रामीणों ने उनके योगदान को याद करते हुए संकल्प लिया कि वे समानता और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
