राष्ट्रीय कुश्ती टीम में गोड्डा के तीन पहलवान शामिल

अपने-अपने भार स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था

By SANJEET KUMAR | August 22, 2025 11:59 PM

झारखंड राज्य कुश्ती संघ की मेजबानी में रांची में 24 तक आयोजित अंडर – 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम में गोड्डा जिले के तीन पहलवान शामिल हैं.जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि पहलवानों में ग्रीको रोमन स्टाइल के 82 किग्रा भार स्पर्धा में लक्ष्मण बेसरा, 87 किग्रा भार स्पर्धा में पियूष कुमार साह तथा 97 किग्रा स्पर्धा में जीत सिंह के नाम शामिल हैं. बताया कि किसी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में पहली बार एक साथ तीन पहलवानों का चयन उपलब्धि है. तीनों पहलवानों ने पिछले दिनों लोहरदगा में संपन्न अंडर-23 राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के अपने-अपने भार स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.इस पर चयन झारखंड टीम में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है