महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर की पति की लंबी उम्र की कामना
अर्घ्य देती महिलाएं.
हरितालिका तीज का त्योहार श्रद्धा एवं आस्था के साथ इन क्षेत्रों में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधिविधान पूजा-अर्चना की तथा अपने पतियों की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की. महागामा में महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार सोलह श्रृंगार कर मंदिरों और अपने घरों में विधिवत पूजा-अर्चना की. चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, सिंदूर, काजल आदि श्रृंगार सामग्रियां माता पार्वती को अर्पित की गयी. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पूरे दिन भगवान शिव-पार्वती की आराधना में जुटी रहीं. हनवारा क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने सज-धजकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की और अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना की. बोआरीजोर एवं आसपास के ललमटिया, लौहंडिया, श्रीपुर बाजार, राजाभिट्ठा, केडो बाजार सहित कई गांवों में भी महिलाएं फूल, फल, बेलपत्र और पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव-परिवार की पूजा-अर्चना में भाग ली. पंडित उदय कांत मिश्रा एवं अंकेश उपाध्याय ने बताया कि तीज व्रत और कथा सुनने से भगवान भोले और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा-अर्चना करती हैं. यह पर्व भगवान शिव एवं माता पार्वती के अटूट प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम में पूनम देवी, रीता कुमारी, सुनीता देवी, लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी और पिंकी देवी ने कथा श्रवण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
