मंईयां सम्मान योजना में नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग का आरोप

बेलडीहा पंचायत सचिव के खिलाफ महिला ने डीसी से की शिकायत

By SANJEET KUMAR | October 10, 2025 11:05 PM

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बेलडीहा ग्राम पंचायत निवासी नासरीन खातून ने पंचायत सचिव उमेश राणा पर मंईयां सम्मान योजना से नाम हटाने और नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने डीसी अंजली यादव को लिखित आवेदन देकर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. नासरीन खातून, पति इफ्तेखार ने आरोप लगाया कि पूर्व में उन्हें मंईयां सम्मान योजना की चार किस्तें प्राप्त हुई थीं, लेकिन पंचायत सचिव के भेदभावपूर्ण रवैये के कारण उनका नाम सूची से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को बीडीओ बसंतराय को दिये गये आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सचिव को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. लेकिन जब वह सचिव से मिलीं, तो उन्होंने ₹2000 रिश्वत की मांग की और कहा कि पैसा दीजिए, तभी योजना पुनः चालू होगी. आर्थिक तंगी के चलते रिश्वत न दे पाने पर उनका नाम हटा दिया गया. नासरीन ने बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, पति बाहर मजदूरी करते हैं और घर चलाना बेहद कठिन हो गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सचिव उमेश राणा पंचायत सचिवालय में समय पर उपस्थित नहीं रहते, जिससे ग्रामीणों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं. वहीं, पंचायत सचिव उमेश राणा ने महिला के आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि रिश्वत की कोई मांग नहीं की गयी है. नासरीन ने जिला प्रशासन से स्वतंत्र जांच कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है