राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए गोड्डा की टीम रांची रवाना
6 वर्गों में दिखाएंगे दम, कोच को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
खेलो झारखंड के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा जिले के छात्र-छात्राओं की टीम रांची के लिए ट्रेन से रवाना हुई. प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर तक रांची स्थित खेल गांव में किया जाएगा. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 समेत कुल 6 श्रेणियों में गोड्डा जिले की टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी और पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी. टीम के साथ एनआईएस कोच नीरज कुमार, नीरज कुमार- 2, संतोष कुमार शर्मा और अमर अलबेला भी रवाना हुए हैं. कोच नीरज कुमार ने बताया कि गत वर्ष गोड्डा जिले के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें आशा है कि इस बार भी खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाएंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे. गोड्डा जिले से रवाना हुई इस टीम को खिलाड़ियों के परिजनों व खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
