काली मंदिर में आठ दिनों पूर्व हुई चोरी का अभी तक उद्भेदन नहीं
चोरी की सामग्री की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
महागामा के गढ़वा घाट श्मशान काली मंदिर में आठ दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर पायी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. मालूम हो कि बीती 22 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर को निशाना बनाते हुए वहां रखे बाजा, लाइट सेट, गैस सिलेंडर, खाना बनाने के बर्तन, हाफ एचपी और डेढ़ एचपी के मोटर समेत अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया. यह सभी सामग्री मंदिर और श्मशान घाट में होने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग की जाती थी. चोरी के बाद से मंदिर समिति और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटना के तुरंत बाद महागामा निवासी मुन्ना तिवारी ने महागामा थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की सूचना दी और चोरों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामान की बरामदगी की मांग की. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बावजूद न तो किसी की गिरफ्तारी हो पायी और न ही चोरी गये सामान का कोई सुराग मिला. स्थानीय ग्रामीण सुनील ठाकुर, शंभू पंडित, पवन कुमार मंडल, संजीत कुमार जायसवाल, श्याम रविदास, जगन्नाथ साह का कहना है कि काली मंदिर और श्मशान घाट धार्मिक आस्था का केंद्र हैं और वहां चोरी जैसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. इस मामले में थाना प्रभारी मनोज पाल ने बताया कि पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
