माल निस्तारा पंचायत के पुरानी सभा भवन की दयनीय स्थिति से ग्रामीण चिंतित

जीर्ण-शीर्ण भवन में जलजमाव और जंगली झाड़ियों ने बढ़ाई परेशानी

By SANJEET KUMAR | August 26, 2025 11:38 PM

पथरगामा प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत औराटांड़ स्थित पुराने सभा भवन की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है. करीब 17 वर्ष पुराने इस सभा भवन की दीवारें, छत और फर्श जर्जर हो चुके हैं. भवन के अंदर सूखे ताड़ के पत्ते और पुआल रखे गये हैं. चारों ओर जंगली झाड़ियां उग आयी हैं, जबकि बारिश के बाद भवन के आसपास जलजमाव और कीचड़ जमा रहता है. भवन के छज्जे टूटे हुए हैं और उनमें जंग लगे लोहे के छड़ भी दिखायी दे रहे हैं. दीवारों का प्लास्टर झड़ चुका है, जिससे ईंटें बाहर से नजर आ रही हैं. इसी वजह से बारिश के समय भवन के अंदर पानी टपकता रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर स्थिति के कारण वे सभा भवन में बैठक या अन्य कार्यक्रम करने से कतराते हैं. उन्होंने कहा कि यदि भवन की मरम्मत करायी जाये तो यह ग्राम समुदाय के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव ने बताया कि वे आगामी पंचायत समिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे तथा प्रखंड प्रशासन का भी ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे ताकि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू हो सके. ग्रामीणों ने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है