सांसद ने तालझारी में जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ग्रामीणों ने पुनर्वास, मुआवजा और मूलभूत सुविधाओं में देरी की उठायी चिंता

By SANJEET KUMAR | November 17, 2025 11:38 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित गांव तालझारी में सांसद विजय हांसदा ने सोमवार को जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में परियोजना प्रभावित गांव तालझारी, पहाड़पुर और भेरेंदा के ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कोयला खनन के लिए अपनी जमीन परियोजना प्रबंधन को दे दी है, लेकिन प्रबंधन ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में उदासीनता दिखा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध कराने और मुआवजा देने में देरी की जा रही है, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुनर्वास स्थल पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए और जमीन का अधिग्रहण केवल ग्रामीणों की सहमति से ही किया जाना चाहिए. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त और सीएमडी से बातचीत की गयी है. उन्होंने बताया कि कोयला खनन कार्य इस क्षेत्र में कई वर्षों से किया जा रहा है और जमीन अधिग्रहण में जो समस्याएं आती हैं, उनका समाधान किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए और प्रबंधन को भी ग्रामीणों की सहमति लेकर ही जमीन का अधिग्रहण करना चाहिए. सांसद ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का सूचीबद्ध कर लिया गया है और उनका जल्द समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है