सड़क मरम्मत कार्य में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

करोड़ों रुपये की लागत से कार्य ग्रामीण विकास कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 7:30 PM

भोजुचक से बिशनपुर और बर्दभड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क में चल रहा काम प्रतिनिधि, हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजुचक से बिशनपुर और बर्दबाड़ा गांव को जोड़नेवाली लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क के रिपेयरिंग कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. करोड़ों रुपये की लागत से कार्य ग्रामीण विकास कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. ग्रामीण मुस्तकीम, सत्तार, मनिरुद्दीन, हफीज, सुभाष पासवान, डब्ल्यू यादव आदि का आरोप है कि सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और विभागीय मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. कई स्थानों पर बिना मजबूत बेस तैयार किये ही गिट्टी और डामर बिछा दिया गया है, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की सफाई भी ठीक से नहीं की जा रही है. यदि इसी तरह कार्य चलता रहा तो यह सड़क कुछ ही महीनों में फिर जर्जर हो जायेगी. गड़बड़ी को लेकर कार्यस्थल पहुंच कर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में सड़क मजबूत और सुरक्षित बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है