छह माह से बंद पड़ा सोलर टंकी, श्रद्धालु व दुकानदार परेशान
पानी की एक बूंद को तरस रहे गांधीग्राम में ग्रामीण
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत गांधीग्राम मुख्य चौक के पास स्थित बाराबांध काली मंदिर के समीप स्थापित 2000 लीटर क्षमता वाला सोलर जल टंकी बीते छह माह से खराब पड़ा है. मरम्मत के अभाव में यह जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप हो गयी है, जिससे स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सोलर टंकी छह वर्ष पूर्व सरकारी योजना के तहत लगायी गयी थी. शुरुआत में कुछ दिन तक यह टंकी ठीक से काम करती रही, लेकिन बोरिंग फेल हो जाने के कारण अब टंकी से पानी नहीं निकलता. टंकी से जुड़ा संपर्क चापाकल भी अब खराब हो चुका है, जिससे समस्या और गंभीर हो गयी है. स्थानीय ग्रामीण विनोद बंसरिआर, अशोक महतो, जयप्रकाश महतो, हरिश्चंद्र महतो, श्रवण कुंवर सहित अन्य लोगों ने बताया कि अब पीने का पानी, स्नान और कपड़े धोने तक के लिए लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. कभी-कभी टंकी से हल्का रिसाव होता है, लेकिन वह ग्रामीणों की जरूरत पूरी करने में असमर्थ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह पानी टंकी अब सरकारी राशि की बर्बादी का प्रतीक बन चुकी है. विभागीय उदासीनता के कारण यह योजना ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रही है. लोगों ने जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि उन्हें बुनियादी जल सुविधा दोबारा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
