राहा गांव में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में 200 लोगों ने जताया समर्थन
मतदाता सूची में हेरा-फेरी के खिलाफ जोरदार हस्ताक्षर अभियान
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के राहा गांव में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के गोड्डा जिलाध्यक्ष याहया सिद्दीकी के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में लगभग 200 लोगों ने मतदाता सूची में हेरा-फेरी के खिलाफ अपने हस्ताक्षर कर अपनी आवाज बुलंद की. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर लगाकर स्थानीय लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष याहया सिद्दीकी ने कहा कि मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ी और मताधिकार से वंचित करने की प्रथा तत्काल समाप्त होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में लाखों प्रविष्टियां अधूरी हैं और कई नाम सूची से गायब कर दिये गये हैं. उन्होंने आगे कहा कि निशाना बनाकर मताधिकार छीना जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक हस्ताक्षर कर यह शिकायत राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आग्रह किया. इस अवसर पर बसंतराय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आलमगीर आलम, उपाध्यक्ष चर्तुभुज साह, उपाध्यक्ष अजीमुद्दीन, पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल, खुशतर हसनैन, नूर मोहम्मद, प्रमोद यादव, आफताब आलम, फारूक आजम सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
