गोड्डा में कालीपीठ मंदिर में चोरी का प्रयास नाकाम, एक गिरफ्तार
सजग पहरेदारों ने पकड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त चोर, तीन भागने में सफल
गोड्डा समाहरणालय के पास पांडूबथान स्थित कालीपीठ मंदिर परिसर में बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि को चोरी का प्रयास नाकाम कर दिया गया. मंदिर में प्रवेश कर चोरी करने वाले चार युवकों में से एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. मंदिर प्रशासन ने बताया कि रात करीब एक बजे चार व्यक्ति चोरी की नियत से मंदिर में घुसे थे. पहरेदारों ने उन्हें चोरी करते देखा और तुरंत शोर मचाकर अन्य कर्मचारियों को बुलाया. आवाज सुनकर युवक भागने लगे, लेकिन सतर्क कर्मचारियों और ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया और उसे पकड़कर जमकर फटकार लगायी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पकड़े गये युवक की पहचान धनबाद का मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के रूप में हुई. उसे पोडैयाहाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अन्य भागने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
