बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने पर ऑनलाइन प्रसारण
केंद्रीय मंत्री ने की नयी दिल्ली से 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान की शुरुआत
भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत केंद्रीय सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने पर गोड्डा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथी संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न विद्यालयों और समुदायिक केंद्रों में दिखाया गया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नयी दिल्ली से इस अवसर पर 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. अभियान का उद्देश्य बाल विवाह के पोषण करने वाले सामाजिक और पारंपरिक माहौल को समाप्त करना है. कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोड्डा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ, मध्य विद्यालय कौड़ीबाहियार सहित जिले के 100 से अधिक विद्यालयों और दो दर्जन धर्मगुरु व सामुदायिक नेताओं से जोड़ा गया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस अभियान में मिली सफलता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का उल्लेख किया और कहा कि स्पष्ट नीतियों, लगातार कार्रवाई और ग्रामीण स्तर तक पहुंच रहे प्रयासों के कारण भारत बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.
जिला प्रशासन और साथी संस्था की भागीदारी
जिले में बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. साथी संस्था भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही है. निदेशक कालेश्वर मंडल ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने में जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और देशभर के प्रयासों से 2030 से पहले इस सामाजिक बुराई को समाप्त किया जा सकेगा. अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसके पहले चरण में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता फैलाना, दूसरा चरण के मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, बैंक्वेट हॉल और विवाह स्थल पर अभियान को केंद्रित करना और तीसरा चरण ग्राम पंचायतों, नगर पालिका वार्डों और समुदाय स्तर पर बाल विवाह रोकने की भागीदारी और जिम्मेदारी को मजबूत करना है. अभियान का अंतिम चरण 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्पन्न होगा. कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और साथी संस्था के पिंकी, रौशन, सुचित्रा, सुबोध, नारायण, नरेश, संतोषिनी, कनुप्रिया झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
