ठाकुरगंगटी में आजीविका सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन
इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना के तहत किसानों और ग्रामीणों को मिलेगी सुविधाएं
ठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडीह आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत बनियाडीह में मंगलवार को इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना के तहत आजीविका सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बनियाडीह पंचायत की मुखिया गीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने फीता काटकर, नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलन कर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में मुखिया ने कहा कि आजीविका सेवा केंद्र के माध्यम से किसानों और ग्रामीण परिवारों को एक ही स्थान पर कृषि और आजीविका से संबंधित विभिन्न सेवाएं उपलब्ध होंगी. इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश और एफटीसी शमीम अख्तर ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों से जोड़ना, उत्पादन बढ़ाना, लागत कम करना और बाजार से जोड़कर उनकी आजीविका को सशक्त बनाना है. साथ ही उन्होंने कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं एवं परियोजना अंतर्गत संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों जैसे कृषि, पशुपालन, बागवानी, इनपुट सप्लाई, तकनीकी मार्गदर्शन और बाजार संपर्क के बारे में भी उपस्थित जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि आजीविका सेवा केंद्र क्षेत्र के किसानों और ग्रामीण परिवारों के लिए आजीविका सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा और स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नयी दिशा प्रदान करेगा. इस अवसर पर पलाश के जेएसएलएसपीएस के कर्मी, एफटीसी शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, सीसी संजीव मुर्मू, शरत चंद्र झा, जितेन्द्र कुमार, दिवाकर मंडल, कौशर अंसारी, अजमल आलम, पीआरपी अंजू कुमारी, आस्क कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, कोऑर्डिनेटर गुड़िया कुमारी, सीनियर सीआरपी नीलू कुमारी, सावित्री देवी, आजीविका कैडर अमृता कुमारी, अंकिता कुमारी, रेणु देवी, नीलम कुमारी, शिला देवी, अमृता कुमारी, दुर्गा देवी, संकुल अध्यक्ष पुतुल देवी, सचिव अंजू देवी, कोषाध्यक्ष रिंकू देवी और लेखापाल सुषमा देवी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
