एक ही रात दो ऑटो की चोरी, वाहन मालिकों में दहशत

असौता और भिखियाचक गांव में बीती रात घटना.

By SANJEET KUMAR | December 11, 2025 11:04 PM

महागामा. महागामा थाना क्षेत्र के असौता और भिखियाचक गांव में बीती रात चोरों ने दो ऑटो की चोरी कर ली. पहली घटना असौता में हुई, जहां वाहन मालिक मोहम्मद दाऊद ने थाने में आवेदन देकर बताया कि महागामा–नयानगर सड़क पर असौता मदरसा के सामने उनका घर है. रात सात बजे उन्होंने ऑटो घर के बाहर खड़ा किया और सो गये. सुबह लगभग छह बजे ऑटो गायब मिली. खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने महागामा थाना से वाहन की तलाश करने की मांग की है. दूसरी चोरी की घटना भिखियाचक गांव में हुई. मो सद्दाम ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने रात सात बजे अपने घर के बाहर ऑटो खड़ी की थी. खाना खाकर वे सो गये, लेकिन सुबह चार बजे उठने पर ऑटो गायब पायी. एक ही रात दो ऑटो चोरी होने से क्षेत्र के वाहन मालिकों में भय और चिंता का माहौल है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है