नयानगर चौक की स्ट्रीट लाइट छह महीनों से खराब, ग्रामीणों में नाराजगी

अंधेरे में आवागमन जोखिम भरा, प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग

By SANJEET KUMAR | December 30, 2025 11:00 PM

महगामा प्रखंड अंतर्गत नयानगर पंचायत के नयानगर चौक, नरेनी मोड़ के समीप लगी स्ट्रीट लाइट बीते लगभग छह से सात महीनों से खराब पड़ी हुई है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय इस इलाके में घना अंधेरा छा जाता है, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए आवागमन जोखिम भरा हो गया है. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की आशंका भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहाल हो सके और आम जन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है