थाना प्रभारी ने गरीब बुजुर्गों और असहाय ग्रामीणों को दिये कंबल
ठंड से बचाव व सुरक्षा के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को दिए महत्वपूर्ण सुझाव
राजाभिट्ठा थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव ने थाना क्षेत्र के भादरिया गांव स्थित पहाड़िया टोला में पहुंचकर दर्जनों गरीब बुजुर्गों और असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाये रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में ठंड की तीव्रता बढ़ रही है, इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतते हुए बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि घर के बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान दें और यदि कोई अनजान व्यक्ति नजर आये तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने नागरिकों से कानून को अपने हाथ में लेने से बचने का भी आग्रह किया. इस पहल से ग्रामीणों में खुशी और राहत की भावना देखने को मिली, वहीं पुलिस की सामाजिक संवेदनशीलता की सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
