54वें राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों का चयन

टीम का गठन करने के लिए जमशेदपुर टाटा में एक महीने का कैंप लगाया गया था, जिसमें पूरे झारखंड के अलग-अलग जिले से 85 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 8:26 PM

प्रतिनिधि, महागामा महगामा के दीपक कुमार अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी, अभिषेक कुमार व अजय यादव का चयन 54वें राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिला हैंडबॉल संघ सचिव जय शंकर सिंह ने बताया कि 15 से 20 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके लिए झारखंड के सीनियर हैंडबॉल टीम में तीनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है. प्रतियोगिता की टीम का गठन करने के लिए जमशेदपुर टाटा में एक महीने का कैंप लगाया गया था, जिसमें पूरे झारखंड के अलग-अलग जिले से 85 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिसमें से 18 खिलाड़ियों का चयन झारखंड टीम जिसमें से तीन खिलाड़ी महागामा से हैं, जो कि बड़ी उपलब्धि है. तीनों खिलाड़ी की उपलब्धि के लिए गोड्डा हैंडबॉल संघ के सचिव जयशंकर सिंह, अध्यक्ष याहया सिद्दीकी एवं कोषाध्यक्ष अनंत कुमार टेकरीवाल ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन व झारखंड के लिए मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित किया है. कहा कि गोड्डा के लिए यह स्वर्णिम समय है. झारखंड टीम में तीन खिलाड़ी सिर्फ गोड्डा से चुने गये हैं. बताया कि गोड्डा जिला के हैंडबॉल खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर गोड्डा जिला का नाम रौशन करते आ रहे हैं. झारखंड हैंडबॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान, कोषाध्यक्ष शमीम अहमद, अनिल कुमार, इम्तियाज अहमद, विशाल कुमार ने भी टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है